देश - विदेश

रेत अवैध खनन रोकने भूपेश सरकार का बड़ा फैसला….अब पंचायत नहीं CMDC करेगी रेत खदानों का संचालन…..दूसरे राज्यों में हो रही रेत तस्करी भी रोकी जाएगी

छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में बड़ा ऐलान किया है | रेत माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत के जगह अब रेत खदानों का संचालन सीएमडीसी करेगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायतों का राजस्व 25 फीसदी तक वृद्धि की जाएगी | वही इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम तक आदेश जारी कर देंगे |

बताया जा रहा है कि प्रदेश में वर्तमान में संचालित 300 रेत खदानों को चिन्हांकन करने के लिए कलेक्टरों को आदेश दिया जाएगा | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के रेत अन्य राज्यों में भी भेजा जा रहा है यह चिंता का विषय है | दूसरे राज्यों में हो रही रेत तस्करी को भी रोका जाएगा  |

इस निर्णय से रेट माफियाओं में लगाम लगाने की तैयारी चल रही है |  पिछले कई सालों से पंचायत से सांठ गांठ करके रेट के अवैध उत्खनन का काम लगातार किया जा रहा था ।  पिछले दिनों खनिज विभाग के प्रिसिपल सिकरेट्री गौरव द्विवेदी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी हुई थी।

Back to top button
close