देश - विदेश

Breaking : राहुल गांधी रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर CM भूपेश बघेल, पुनिया समेत कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत, कुछ देर बाद किसान आभार रैली को करेंगे सम्बोधित

किसान आभार रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए है | एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया | बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कुछ देर एक निजी होटल में आराम करने के बाद हेलीकॉपटर से नया रायपुर में उपरवारा के पास आडोटोरियम में एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे | उसके बाद रायपुर में राज्योत्सव मैदान में आयोजित आभार किसान रैली के नाम से आयोजित कार्यक्रम में भाग ​लेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने में किसानों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए है | अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में राहुल गांधी किसानों का आभार व्यक्त करने के साथ ही किसानों को बोनस पत्र और ऋणपत्र बाटेंगे | राहुल गांधी करीब तीन घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे |

कार से करीब 3.45 बजे नया रायपुर में राज्योत्सव मैदान में आयोजित आभार किसान रैली के नाम से आयोजित कार्यक्रम में भाग ​लेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद राहुल गांधी करीब 5.15 माना विमान तल पहुंचेंगे और नियमित विमान से वापस नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए नया रायपुर में भव्य मंच बनाया गया है, इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़ी व्यवस्था की गई है | ख़राब मौसम के चलते तीन वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है, जिसमें 1 लाख लोग बैठ सकेंगे | इसके साथ ही सभा स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है | सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के अलावा एसपीजी की टीम पूरे मामले की निगरानी करेंगे | वही सभा स्थल में बिना पास के एंट्री नहीं दी जाएगी |

Back to top button
close