देश - विदेश

राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर लोकसभा में हंगामा, स्मृति ने कहा- मांगें माफी….सदन की कार्यवाही स्थगित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा झारखंड की एक चुनावी रैली में बलात्कार संबंधी मामलों पर दिये गए एक बयान पर शीताकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में शुक्रवार को बवाल मच गया, राहुल ने गुरुवार को झारखंड की एक चुनावी रैली में कहा था – ‘मेक इंडिया बना रेप इन इंडिया.’

इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने बयान पर राहुल गांधी माफी मांगें, ईरानी ने कहाकि राहुल ने देश की महिलाओं का अपमान किया, स्पीकर ओम बिरला की मौजूदगी में स्मृति ने कहा-

‘इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाना चाहिए, क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?’

गौरतलब है कि ‘गुरुवार को झारखंड की रैली में राहुल ने कहा था- हर दिन देश के कोने-कोने से महिलाओं के बलात्कार की खबरें आती हैं| मोदी जी एक शब्द नहीं कहते, मोदी जी ने कहा था कि ‘बेटी बचाओ’ , लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि बेटियों को अपने विधायक से बचाने की जरूरत है |

इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं –

‘देखिये जहां भी आप देखो, देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया कहा था ना… आप जहां भी देखो.. मेक इन इंडिया नहीं भईया… रेप इन इंडिया… रेप इन इंडिया जहां भी देखों..’

Back to top button
close