देश - विदेश

राफेल मामले में बड़ा खुलासा…केंद्र सरकार ने कहा – राफेल डील के दस्तावेज मंत्रालय से हो गई चोरी… सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बताइए क्या कार्रवाई की गयी…. 14 मार्च को होगी अब सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है | कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि रक्षा मंत्रालय से राफेल की कुछ गोपनीय फाइलें चोरी होने का खुलासा की गई है | वही केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जिन डॉक्यूमेंट को अखबार ने छापा है वह रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए थे. हम इसकी आंतरिक जांच कर रहे हैं |

सुप्रीम कोर्ट में कथित राफेल घोटाले को लेकर आज बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जिन डॉक्यूमेंट को अखबार ने छापा है वह रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए थे | हम इसकी आंतरिक जांच कर रहे हैं | जस्टिस केएम जोसेफ ने सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सबूत पुख्ता हैं और भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच जरूर होनी चाहिए |

AG केके वेणुगोपाल ने कहा है कि जिन गोपनीय कागजों को अखबार ने छापा है उसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए | अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कुछ डॉक्यूमेंट को रक्षा मंत्रालय से चोरी किया गया और आगे बढ़ाए गए, उन्होंने कहा कि ये केस काफी अहम है, वही AG ने कोर्ट को बताया कि दूसरे देशों से सरकार के रिश्ते RTI के एक्ट से भी बाहर हैं, लेकिन अखबार ने सभी बातों को सार्वजनिक किया जो कि एक गुनाह है |

जस्टिस केएम जोसेफ ने सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी की, उन्होंने केके वेणुगोपाल से कहा कि क्या आप कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार की जांच सिर्फ इसलिए ना हो कि सोर्स असंवैधानिक है, हमें सबूतों की जांच करनी होगी. उन्होंने कहा कि चोरी किए गए सबूत भी महत्वपूर्ण हैं, इसकी जांच होना जरूरी है |

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने AG केेके वेणुगोपाल से पूछा है कि अगर आपको लगता है कि राफेल के कागज चोरी हुए हैं और अखबारों ने चोरी किए हुए कागजों पर लेख लिखे हैं तो सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की |

कुमार विश्वास ने कसा तंज
कवि कुमार विश्वास ने राफेल की फाइलें गायब होने को लेकर अपने खास अंदाज में तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “लो जी….न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी. ये तो गोपनीय-सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं ! ऐसे मसलों में तो सैकड़ों “लोग” गायब हो जाते हैं ! ये बड़ी जांची-परखी “व्यापम” आदत है ! भगवान मालिक है या वो मालिक हैं जो इन दिनों भगवान हैं.”

Back to top button
close