देश - विदेश

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत का रायपुर दौरा!….कांग्रेस ने एक चरण में चुनाव कराने की रखी मांग, BJP तीन चरणों में, CJC सर्वे पर रोक लगाने की मांग, पढ़िए दिनभर की खबर

प्रदेश में साल के अंत में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सन्दर्भ में भारत के मुख्य चुनाव निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने आज न्यू सर्किट हाउस में प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, सभी कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारियों की अलग-अलग  बैठक ली | बैठक में उन्होंने चुनाव की शर्त एवं नियमों की जानकारी दी | 

बता दें कि आज सुबह भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे | माना एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । विधानसभा चुनाव की  तैयारियों के समीक्षा बैठक लेने भारत चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है | उनके साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त, उप-निर्वाचन आयुक्त, महानिदेशक और प्रमुख सचिव है | इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज सुबह रायपुर न्यू सर्किट हाउस में सबसे पहले प्रदेश के सभी राजनीती दलों की बैठक ली | बैठक में चुनाव आयुक्त ने सभी राजनीति दलों की मांगों को सुनने के साथ ही राजनीतिक दलों को चुनाव के नियम और शर्तों की जानकारी भी दी | इसके बाद मुख्य आयुक्त ने पुलिस महानिरक्षक, सभी जिले की कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली |

 

राजनीतिक दलों ने रखी अपनी मांग 

चुनाव आयोग से भाजपा साकार की शिकायत करते हुए राजनीतिक दलों ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी मांग रखी |

कांग्रेस ने चुनाव एक चरण में कराने की मांग 

चुनाव आयोग से कांग्रेस ने प्रदेश में चुनाव दो चरणों में कराये जाने के बजाये एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की है | कांग्रेस ने कहा की एक चरण में चुनाव होने से मतदान को प्रभावित होने से रोका जा सकता है | इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी सरकार द्वारा बाटे जा रहे स्मार्ट फोन को लेकर निर्वाचन आयोग को संज्ञान में लेने को कहा | कांग्रेस ने कहा की मोबाइल फोन में रमन सिंह की फोटो लगी हुई है | 

तीन चरण में चुनाव हो चुनाव बीजेपी  

भाजपा ने चुनाव आयोग से प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराने की मांग की हैं |बीजेपी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की परस्थितियां अलग अलग है, इसको देखते हुए प्रदेश में तीन चरणों में मतदासन कराया जाना चाहिए |

चुनाव सर्वे पर रोक जोगी कांग्रेस 

चुनाव आयोग को जोगी कांग्रेस ने 9 सूत्रीय मांगों की ज्ञापन सौपते हुए समाचार चैनलों द्वारा किए जा रहे सर्वे को रोक लगाने की मांग की है | जोगी कांग्रेस ने कहा कि इस तरह से किये गए सर्वे से किसी एक राजनीतिक दल को फायदा होता  है |जो ये लोकतंत्र के लिए तक नहीं है |

बैलेट पेपर से चुनाव की मांग

चुनाव आयोग से बीएसपी ने  बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग की है |वही आम आदमी पार्टी ने 5 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौपते हुए चुनाव आयोग से चुनाव में प्रशासन की दुरपयोग पर रोक लगाने की मांग की है और इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान में लेने की बात कही है |

प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश  रावत सहित आयोग के अन्य उच्च अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए मार्गदर्शी बिंदुओं पर आधारित जरूरी निर्देश प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए । इसके साथ ही उन्होंने  बैठक में बारी-बारी सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों से उनके जिलों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली गई । बैठक के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्रों और आम चुनाव की तैयारियों के बारे विस्तार से अवगत कराया। 

छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने  न्यू सर्किट हाउस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा संचालित ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान – स्वीप‘‘ के तहत संचालित गतिविधियां पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।छायाचित्र प्रदर्शनी में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, एक्टिविटी फॉर यूथ, स्वीप एक्टीविटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर व सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित गतिविधियां, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित प्रतियोगिता  सहित आयोजित अन्य जागरूकता गतिविधियां को प्रदर्शित किया गया था ।  इसके साथ ही  छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश में विधानसभा के आम निर्वाचन और स्वीप कार्यक्रम के तहत संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संबंध में  रावत को जानकारी  दी। 

‘स्वीप एक्शन प्लान पुस्तक का विमोचन 

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने आज सभाकक्ष में  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रकाशित ‘निर्वाचन प्रशिक्षण संदर्शिका‘ और मतदाता जागरूकता पर आधारित पुस्तक ‘स्वीप एक्शन प्लान‘ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन गतिविधियों को सहजता से संचालित और क्रियान्वित करने के लिए बनाए गए निर्वाचन-2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी थीम का भी अनावरण किया।   

इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्तद्वय  सुनील अरोरा और अशोक लवासा सहित भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन,संदीप सक्सेना, महानिदेशक व्यय दिलीप शर्मा, महानिदेशक संचार धीरेन्द्र ओझा, महानिदेशक आईटी व्हीएन शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू सहित सभी संभागों के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलों के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक तथा निर्वाचन से जुड़े विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
close