देश - विदेश

मिशन-65 प्लस को पूरा करने कल छत्तीसगढ़ आ रहे है अमित शाह, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार, देखिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

बीजेपी स्टार प्रचारक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने मिशन 65 को पूरा करने के लिए लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है, प्रदेश में चौथी बार अपनी सरकार बनाने के लिए अमित शाह कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं, इसलिए उन्होंने प्रदेश भाजपा की कमान अपने हाथों में लेते हुए पहले चरण चुनाव के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कल एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है, इस दौरान अमित शाह राजनांदगांव जिले के खुज्जी, खैरागढ़ और कोण्डागांव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और चुनावी आमसभा को सम्बोधित करेंगे |

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल सुबह 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे, रायपुर से विधानसभा खुज्जी के लिए रवाना होंगे जहां पर वे अंबागढ़ चैकी में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे, अंबागढ़ चैकी में चुनावी आमसभा को सम्बोधित करने के बाद शाह खैरागढ़ विधानसभा के लिए रवाना होंगे, जहां पर वे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अतरिया में दोपहर 2 बजे चुनावी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे, खैरागढ़ में आम सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह शाम पांच बजे कोंडागांव में चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगे, बीजेपी ने कल शाह के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली चुनावी सभा के लिए तैयारी पूरी कर ली है, बता दें कि कल प्रदेश बीजेपी कमल दिवाली कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शुरू की जा रही है, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता अपने घरों में दियें और रंगोली सजाएंगे |

Back to top button
close