देश - विदेश

मंत्री मो अकबर ने छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला, विभागीय कार्यों का किये समीक्षा, आयुक्त ने दी जानकारी

भूपेश सरकार में आयोग, मंडल या फिर निगम में संबंधित विभाग के मंत्री ही अध्यक्ष होने संबंधी आदेश जारी होने के बाद आज आवास एवं पर्यावरण,वन, परिवहन खादय नागरिक आपूति मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है |

मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा आज अटल नगर रायपुर स्थित पर्यावास भवन पहुंचकर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया गया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल आयुक्त शम्मी आबिदी ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया |


पदभार ग्रहण के पश्चात मंत्री ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के कार्यो की समीक्षा बैठक ली । बैठक में आयुक्त शम्मी आबिदी ने मण्डल के वर्तमान निर्माण/योजनाओं तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी | आयुक्त द्वारा मंत्री को छत्तीसगढ गृह निर्माण मण्डल की वर्तमान तक की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
आयुक्त द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल की रिक्त/अविक्रित संपत्तियों को शीघ्र विक्रय करने के लिए प्रयास किए जा रहे है तथा यह भी कहा गया है कि प्रत्येक योजना का पृथक पृथक अध्ययन कर तथा अविक्रय होने के कारणो को दृष्टिगत रखते हुए विक्रय की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर मण्डल के अपर आयुक्त एचके जोषी एवं एचके वर्मा, मुख्य लेखा अधिकारी श्री पीके सोनवानी, मुख्य संपदा अधिकारी सीएस बाजवा, उपायुक्त एसके भगत, हरबक्स सिंह एवं मण्डल के कार्यपालन अभियंता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।

Back to top button
close