देश - विदेश

भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान, पूर्ण शराबबंदी के लिए गठित की जाएगी दो समितियां, राजनितिक, सामाजिक तबके के लोग सरकार को देंगी सुझाव

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में दो समितियां बनाने की घोषणा की है। इनमें से एक सर्वदलीय राजनीतिक समिति होगी और दूसरी समिति समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिनिधियों की होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दोनों समितियों का गठन जल्द ही की जाएगी |

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने जन-घोषणा पत्र में प्रदेश के जनताओं से वादा किया था की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंद की जाएगी | लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बने एक माह होने के बाद भी अभी तक शराबबंदी को लेकर किसी तरह की कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था | जिसके कारण बीजेपी, जनता कांग्रेस जोगी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला था |

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर गठित की जाने वाली दो समितियों में से राजनीतिक समिति उन राज्यों में जाकर अध्ययन करेगी जहां शराबबंदी तो की गई लेकिन सफल नहीं हुई। यह समिति विफलताओं की वजहों का अध्ययन करेगी। वही सामाजिक समिति शराबबंदी में समाज की भूमिका के लिए रास्ता सुझाएगी।

Back to top button
close