राजनीति

भूपेश की जमानत पर एआईसीसी सख्त!…कांग्रेस हाईकमान की यही मर्जी, भूपेश ले जल्द जमानत, पीएल पुनिया और ताम्रध्वज साहू जाएंगे मिलने

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि भूपेश बघेल से कहेंगे कि वो ज़मानत लें, जो संदेश जनता को देना है जनता के  बीच  जाकर देंगे | राजीव भवन में प्रेस वार्ता लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने उक्त बातें कही |
प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सन्देश लेकर हम सभी भूपेश बघेल से मिलने जा रहे हैं, हम सब मिलकर भूपेश बघेल को मना लेंगे | प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने से बौखलाए रमन सरकार ने आनन् फानन में सीबीआई से चालान पेश कराया | इससे पहले भी भूपेश बघेल को कई बार फंसाने कि कोशिश कि गई है | भूपेश बघेल को फँसाने के पीछे षड्यंत्र रचा गया है, जब आरोपी ही नहीं है भूपेश तो जमानत क्यों लेते, इसलिए भूपेश बघेल ने ज़मानत नही लिया |

इसे देखते हुए वे भूपेश बघेल से कहेंगे की वे जमानत ले लें। पुनिया ने कहा कि पार्टी चाहती है कि भूपेश बघेल बेल कर कांग्रेस का प्रदेश में नेतृत्व करें। दो दिन पहले भूपेश कोर्ट में पेश हुए थे और उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत लेेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी भूपेश बघेल को मनाने कांग्रेस के 8 नेताओं ने भूपेश को मनाने जेल गए हुए थे, लेकिन बघेल अपने में अड़े रहे | इसके बाद अब एआईसीसी के निर्देश के बाद फिर से जेल जा रहे हैं |

Back to top button
close