देश - विदेश

बड़ी खबर : दुर्ग कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, विशेष न्यायधीश शुभ्रा पचौरी ने सुनाया फैसला

दुर्ग जिला अदालत ने पांच साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाई है, मामले में कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है,  साथ ही दो अन्य आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है । स्पेशल जस्टीज शुभ्रा पचौरी ने ये फैसला सुनाया है । छत्तीसगढ़ का यह पहला मामला है जिसमें मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है ।

खुर्सीपार निवासी राम सोना ने 25 फरवरी 2015 को इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था । इस मामले में दो आरोपियों में मुख्य आरोपी राम सोना की मां को साक्ष्य छुपाने के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई है । साथ ही एक अन्य आरोपी को पांच की सजा सुनाई गई है । आरोपी ने पांच साल की मासूम से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी । जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था । केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार की थी । जिसके बाद आज कोर्ट ने फांसी का सजा सुनाया है |

Back to top button
close