देश - विदेश

ब्रेकिंग : राजधानी रायपुर में 6 जगह कंटेनमेंट जोन घोषित, यहां सभी दुकानें रहेंगी बंद, लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी….एक दिन पहले मिला था इलाके में कोरोना का नया मरीज

राजधानी रायपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने ऐहतियात बरती है । सरस्वती नगर थाना इलाके के 6 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । साइंस कॉलेज और हॉस्टल रोड समेत 4 अन्य जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इलाके में कोरोना का 1 केस मिलने के बाद कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं ।  जानकारी के मुताबिक सरस्वती नगर के इलाके कुुकुरबेड़ा, उत्कल मोहल्ला, देवारबेडा, बंगालीपारा सहित हास्टल रोड, साइंसकालेज मैदान को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाको को पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है । इन इलाकों में सभी दुकानें बंद रहेंगी । मेडिकल इमरजेंसी के अलावा लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है ।

बता दें कि एक दिन पहले रायपुर में 24 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. RT-PCR पद्धति से हुई जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को उपचार के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है | राजधानी रायपुर के जिस 24 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसके निवास स्थान वाले पूरे क्षेत्र को सील कर अभियान शुरू किया गया है. जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक से संबंधित व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है. एहतियातन पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है |

Back to top button
close