देश - विदेश

ब्रेकिंग : “पार्षद बचाओ अभियान” में जुटी कांग्रेस, पार्षदों के टूटने का डर….महापौर चुनाव से पहले बिलासपुर के सभी कांग्रेस पार्षद भेजे गए रिसोर्ट, 2 निर्दलीय भी शामिल

नगरीय निकाय चुनाव के बाद सियासत का रंग पल-पल बदल रहा है, कांग्रेस अपने पार्षदों को संभालने की कोशिश कर रही है. पार्टी को पार्षदों के टूटने का डर सता रहा है, इसलिए वे अपने पार्षदों को आज से दो दिन के लिए रिसोर्ट में भेज दी है | महापौर चुनाव से पहले कांग्रेस के 34 पार्षदों के साथ 2 निर्दलीय पार्षद बस से रवाना हुए है । अब 4 जनवरी को होने वाले महापौर चुनाव से ठीक पहले सभी पार्षद बिलासपुर पहुंचेंगे ।

बता दें कि बिलासपुर नगर निगम में कांग्रेस के 34 पार्षद चुनकर आये हुए हैं, वहीं बीजेपी के पास 30 पार्षद हैं, विश्वासमत के दौरान निर्दलीय और बागी पार्षदों की भूमिका भी अहम होगी, ये पार्षद महापौर के चुनाव के नतीजे को नया मोड़ दे सकते हैं | ऐसे में चुनाव में किसी प्रकार की खरीद फरोख्त से बचने के लिए कांग्रेस के साथ निर्दलीय पार्षदों को शहर से बाहर भेजा गया है । पार्षद कांग्रेसी शहर से 50 किमी दूर शिवतराई के अनाया रिसोर्ट में दो दिन रुकेंगे। इसके बाद महापौर चुनाव के दिन शहर पहुंचेंगे । कांग्रेस में महापौर की कुर्सी को लेकर भी काफी खींचतान चल रही है, ऐसे में पार्षदों को एकत्रित करके पार्टी के निर्देश पर महापौर चुनने कहा जायेगा | इसके साथ ही क्रॉस वोटिंग से बचने का प्रयास किया जायेगा |

Back to top button
close