देश - विदेश

ब्रेकिंग : निर्भया केस : डेथ वारंट जारी, चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी

दिल्ली में साल 2012 में हुए बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप केस में दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया, चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी, कोर्ट के जज ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की, उसके बाद फैसला सुनाया. वहीं दोषियों के वकील ने कहा कि वह जल्‍द ही सुप्रीम कोर्ट में क्‍यूरेटिव पिटिशन दाखिल करेंगे |’

निर्भया के पिता ने कहा- फैसले से खुश हूं
निर्भया के पिता ने कहा, “मैं कोर्ट के फैसले से खुश हूं. दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी, इस फैसले से ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों अपराधियों के मन में डर पैदा होगा |
निर्भया की मां ने कहा- बेटी को न्‍याय मिला
कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा कि मेरी बेटी को न्‍याय मिल गया. देर से ही सही, इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत होगा |

Back to top button
close