चुनाव

ब्रेकिंग : नगरीय निकाय चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी…महिला सुरक्षा, छात्र, प्रदूषण नियंत्रण और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस, राम जन्म स्थल का भ्रमण कराने का भी ऐलान

छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, संकल्प पत्र के नाम से बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, 40 पेज के इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने 36 बिंदु रखे हैं, इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, कर्मचारी कल्याण, स्मार्ट सिटी, पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है, साथ ही अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने धार्मिक यात्राओं के आयोजन का वादा किया है, इसके लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी जोड़ने की बात पार्टी ने कही है, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक सहित पार्टी के आला नेता मौजूद थे | नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने बड़ा ऐलान कर दिया है,  नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों से राम-जन्म भूमि दर्शन यात्रा का आयोजन  करने की बात बीजेपी ने कही है |
संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

-सप्ताह में एक बार जनप्रतिनिधि डीजल-पैट्रोल के वाहन का उपयोग नहीं करेंगे
– गार्डन को डेवलप किया जायेगा, वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन पर ध्यान
– प्रदूषण को नियन्त्रित करने के लिए प्लान
– तालाबों का संरक्षण और समवर्धन के काम
– अंतिम संस्कार के लिए पहले 2 हजार देते थे हम 4 हजार देंगे
– अवैध कालोनियों का 5 साल में नियमितिकरण
– ठेले-खोमचे-सब्जिवालों के लिए छोटे-छोटे दुकान बनाये जायेंगे
– अम्बिकापुर निगम का मॉडल लागू करेंगे
– लड़की की शादी और शोक कार्यक्रमों में मुफ्त पानी की टंकी दी जायेगी
– विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन के लिए एटीएम की तरह कार्ड
– वार्ड सूचना कार्यालय बनाया जायेगा
– बुजुर्ग, महिलाओं और छात्र-छात्राओं को बस के सस्ते मासिक पास
– पार्षद निधि में बढ़ोतरी की कोशिश
– शहरों के नदी-नालों में गंदे पानी जाने को रोका जायेगा
– बुजुर्गों के लिए रिक्रिएशन सेंटर, बस की व्यव्स्था
– नगरीय निकायों में रिक्त पदों की भर्ती
– कांजी हाउस को गौ सेवा केंद्र के तौर पर डेवलप किया जायेगा
– पुराने भवनों, सड़कों का नाम छत्तीसगढ़ के महापुरूषों के नाम पर
– राम जन्म भूमि दर्शन के लिए निकाय स्तर पर योजना चलायी जायेगी
– गढ कलेवा की तर्ज पर हमर चूल्हा नाम से फूड सेंटर डेवलप करेंगे

Back to top button
close