देश - विदेश

ब्रेकिंग : डीएफओ बिलासपुर का लकड़ी तस्करो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कोटा के अग्रहरि आरा मिल में वन अमला का छापा….हफ्तेभर में कई आरा मिल सील, मचा हड़कंप

त्योहारों के पहले लकड़ी तस्करों पर लगाम कसने वन विभाग एक के बाद एक ताबडतोड कार्रवाई करते दिखाई दे रहा है, बिलासपुर डीएफओ निशांत कुमार के निर्देश पर वाम अमला लगातार छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें सफलता भी मिल रही है | इस कार्रवाई से वाम तस्करों और आरा मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है |

डीएफओ श्री कुमार ने एक बार फिर आज सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी बिलासपुर जितेन्द्र साहू व सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी वेद शर्मा उडनदस्ता दल बिलासपुर के सांथ टीम बनाकर कोटा स्थित अग्रहरि सा मिल रवाना किया है, सुबह 7 बजे सा मील में फलदार प्रजाति के आम जामुन के अवैध काष्ठ पाए गए, संचालक से पुछे जाने पर किसी प्रकार के काष्ठ से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया है, दस्तावेज के लिए मिल संचालक द्वारा समय मांगा गया है, परंतु वन अमला द्वारा मिल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने की स्थिति में सा मिल को सीज करने की कार्रवाई वन अधिनियम के अंतर्गत किया जायेगा, इस कार्रवाई में राजेश सोमवार वनपाल, ललित श्रीवास, अजय मिश्रा, राजेश राव एवं कोटा वन अमला अपने समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |

पिछले कुछ दिनों वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर चकरभाठा, बेलतरा, सीपत समेत कई क्षेत्रों के आरा मिल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है, यह कार्रवाई आगामी दिनों भी जारी रहेगी |

Back to top button
close