देश - विदेश

ब्रेकिंग : ठंड का सितम जारी….अब 5 जनवरी तक रहेंगी स्कूल की छुट्टियां, मंत्री ने दिए कमिश्नर को निर्देश…पढ़िए पूरा आदेश

स्कूली बच्चों और उनके परिजनों को ये साल एक और खशखबरी देते जा रहा है, सरगुजा संभाग आयुक्त के आदेश पर शीत कालीन अवकाश की अवधि बढा दी गई है, जिसका आदेश भी आज ही संभाग के सभी जिलो के कलेक्टर की अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा जारी कर दिया जाएगा | दो दिन पहले यह अवकाश 31 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन ठण्ड के कहर को देखते हुए छुट्टी की तारीख बढ़ा दी गई है | खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज इस सम्बन्ध में सरगुजा संभाग आयुक्त से चर्चा कर छुट्टियां बढाने के मौखिक निर्देश दिए हैं | सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर , सूरजपुर , कोरिया , बलरामपुर और जशपुर जिले मे अब 4 तारिख तक शासकीय अवकाश रहेगा और 5 तारीख को रविवार होने के कारण सभी जिलो मे सभी निजी और शासकीय शैक्षणिक संस्था 6 जनवरी से संचालित होगी, सरगुजा जिले मे पड़ रही कडाके की ठंड और ठंड मे स्कूली बच्चे के स्वास्थ को ध्यान मे रखते हुए ये निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है |

Back to top button
close