देश - विदेश
Trending

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन का मंडरा रहा खतरा….ब्रिटेन से दुर्ग लौटे 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, अब कोरोना के नए स्ट्रेन की होगी जांच

छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, इन तीनों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का ख़तरा हो सकता है, बताया जा रहा है कि ये तीनों कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से वापस आए थे | स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण भी हो सकता है, शासन ने तीनों मरीजों में स्ट्रेन-2 की जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजने के लिए कहा है, इसके साथ ही संक्रमित परिवार को आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है |

बता दें कि 9 दिसम्बर से 23 दिसम्बर के बीच कुल 33 लोग ब्रिटेन से लौटे हैं। यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन फैलने के बाद अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

वहीं यूके से रायपुर लौटे 5 लोगों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग इन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये कहां हैं इस संबंध में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

विदेश से आए लोगों को ढ़ूढ़ने में नाकाम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब पुलिस की मदद मांगी है। इन पांचों लोगों की तलाश के लिए पुलिस को सभी नंबर सौंप दिए गए हैं। अब पुलिस इनकी पतासाजी करके स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देगा ।

रायपुर CMHO मीरा बघेल ने पुलिस को नंबर दिए जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कई लोग विदेश से लौट कर घूमने निकल गए हहैं, अब इनके लौटने पर जांच कराई जाएगी।

Back to top button
close