देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म…. छत्तीसगढ़ बोर्ड कल जारी करेगा रिजल्ट, यहां ऐसे चेक करें अपने मार्क्स

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को लम्बे समय से रिजल्ट का इंतज़ार अब ख़त्म होने जा रहा है, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम 23 जून यानि कल घोषित किए जाएंगे । शिक्षामंत्री डा. प्रेमसाय सिंह द्वारा इसका ऐलान किया जाएगा ।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन डाॅ आलोक शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्याङ्कन का कार्य पूरा कर लिया है, परीक्षा परिणाम का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है, माशिम कल सुबह 11 बजे बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है, परीक्षार्थी माशिमं की वेबसाइट पर रिजल्ट को देख सकेंगे |

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते CG Board ने 10वीं तथा 12वीं की शेष परीक्षाएं नहीं करवाने का फैसला किया था। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पूरी परीक्षा नहीं हो पाई है। CG Board के अधिकारियों के अनुसार, 10वीं और 12वीं के लिए जिन विषयों के पेपर हुए थे, उनकी कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है और बोर्ड प्रबंधन अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है।

CG Board ने बचे हुए विषयों पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने का फैसला लिया है। जो छात्र आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित होंगे या अनुत्तीर्ण होंगे या फिर प्राइवेट परीक्षा दे रहे हैं उन्हें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा मार्च में हुई थी।

CGBSE 10th Result 2020: ऐसे चेक करें

CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘CGBSE Class 10th Result 2020’ पर लिंक पर क्लिक करें।

लॉग-इन करने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करें।

कक्षा 10 के लिए अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

CGBSE 12th Result 2020: ऐसे चेक करें

CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘CGBSE Class 12th Result 2020’ पर लिंक पर क्लिक करें।

लॉग-इन करने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करें।

कक्षा 10 के लिए अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

Back to top button
close