देश - विदेश
Trending

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में एक साथ कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कोरबा समेत इन जिलों में फिर मिले कोरोना के नये मरीज….एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 86 पहुंचा

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के बढ़ते मामले अब चिंता का विषय बनते जा रहे है । यहां आज यानी शुक्रवार की सुबह -सुबह ही 16 नए मरीजों पुष्टि हुई है | आज मिले नए 16 मरीजों में कोरबा से 12, कांकेर से 3 और बेमेतरा से 1 मरीज की पुष्टि हुई है । प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 86 पहुंच गई है । जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है |

बता दें कि अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 148 हो गई है, जिनमें से 59 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जबकि अभी 86 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है | आज कोरोना के अभी तक कुल 16 कोरोना संक्रमण की मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार आज मिले सभी मरीज दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ पहुंचे थे | सभी मजदूर है या नहीं, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है | एक दिन पहले गुरुवार देर शाम तक 17 नए मरीजों की पहचान हुई थी, आज शुक्रवार सुबह 16 नए कोरोना मरीज सामने आ गए हैं | इस तरह से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है |

Back to top button
close