देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : अब होम आइसोलेशन में रखे जाएंगे कोटा से आए स्टूडेंट्स, आज से छात्र लौट सकेंगे घर…..पैरेंट्स को देना होगा सरकार के शर्तों के साथ क्वारंटाइन का शपथ पत्र

बीते दिनों कोटा से आये सभी छात्र-छात्राओं को अब उनके घर रवाना किया जाएगा । प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब सभी छात्रों को होम आईसोलेशन में रखा जाएगा । कोटा से छत्तीसगढ़ लाये गए छात्र अब अपने घर वापस लौट सकते हैं, शर्तों के आधार पर छात्र-छात्राओं की घर वापसी हो सकेगी | पालकों को बच्चों को होम क्वारंटाइन करने का शपथ पत्र देना होगा, मिली जानकारी के मुताबिक सरकार कोटा से छत्तीसगढ़ लाये गए छात्र-छात्राओं को होम क्वारंटाइन की अनुमति दे सकती है |

बता दें कि राजस्थान के कोटा से बीतें दिनों प्रदेश सरकार 2252 छात्रों को वापस लायी थी, उन्हे 97 बसों में कोटा पढ़ने व कोचिंग करने गए छात्र—छत्राओं को वापस लाया गया था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम सावधानियां रखी गई थी, इन छात्रों को हॉस्टल व स्कूलों में रोका गया था । कोटा से छात्र 28 अप्रैल को वापस आए थे, इस लिहाज से अभी उनके क्वारंटाइन के 14 दिन नहीं हुए, अभी उन्हे आए एक सप्ताह ही हुए हैं, लेकिन इन छात्रों की रिपोर्ट 2 मई को आ गई थी। सभी की सैंपल जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली थी।

Back to top button
close