देश - विदेश

बसपा दवारा ऋचा जोगी को अकलतरा से प्रत्याशी बनाएं जाने पर अमित जोगी ने कहां बसपा और जेसीसीजे दो दल,एक दिल हैं

जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन होने के बाद बसपा द्वारा ऋचा जोगी को अकलतरा से प्रत्याशी बनाएं जाने पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि बसपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ दो दल,एक दिल है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऋचा जोगी को अकलतरा से बसपा प्रत्याशी बनाया जाना दोनो दलों की एकता का प्रतीक है,बसपा और जेसीसीजे का रिश्ता बहन-भाई का रिश्ता है जो समान विचार और वृहद जनाधार के बल पर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहा है।

हाथी और हल में कोई अंतर नही है

मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि हाथी और हल में कोई अंतर नही है,चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है, कहीं हाथी के पांव मजबूत हैं तो कहीं हल का बल ज्यादा है और इसी अनुसार हमने अपनी रणनीति पर काम किया है। दोनो दलों का जनाधार बंटे न इस हेतु, यह एक रणनीतिक और नैतिक निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से अकलतरावासी अत्यंत खुश और उत्साहित हैं। नाखुश और दुखी, केवल दिल्ली के दोनों दल हैं जो अकलतरा से हारने के डर से खिसयानी बिल्ली की तरह खम्बा नोच रहे हैं और बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।

Back to top button
close