राजनीति

बजट सत्र में लगने लगी सवालों की झड़ी, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष पूछेंगे भूपेश सरकार से 1390 सवाल……8 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में इस बार सवालों की झड़ी लगने वाली है, 8 फरवरी से शुरू होने वाली बजट सत्र में विपक्षी पार्टी के साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी राज्य सरकर से सवाल करने जा रही है | मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा सचिवालय को अभी तक तरह सौ से भी अधिक सवालों की सूचना मिल चुकी है |

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से शुरू हो रहा है | बजट सत्र को लेकर जहा भूपेश सरकार ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है, वही विपक्षी पार्टियों ने भी भूपेश सरकार पर कई सवालों के साथ हमला बोलने को तैयार है |

विधानसभा सचिवालय को तेरह सौ भी अधिक सवालों की सूचना मिली है | जिसमें विपक्षी पार्टी बीजेपी, जनता कांग्रेस जोगी के साथ ही साथ सत्ता पक्ष के विधायकों के भी सवाल शामिल है | छत्तीसगढ़ विधानसभा में 8 फरवरी से शुरू हो रही बजट में 11 फरवरी को प्रश्नकाल का दौर शुरू होगा |

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र काफी हंगामेदार होने का कयास लगाया जा रहा है | विधानसभा सचिवालय को मिल रही सवालों के जवाब के लिए सचिवालय सम्बंधित विभाग को भेज रहे है |

Back to top button
close