देश - विदेश

GOOD NEWS : प्रदेश में जल्द होगी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती….डीईओ, जॉइंट डायरेक्टर से मांगी गई रिक्त पदों की जानकारी

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य सरकार सरकारी नौकरी का बेहतर मौका देने जा रही है | राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश के लम्बे समय से रिक्त पड़े शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है | इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी डीईओ और जॉइंट डायरेक्टर को पत्र भेजकर जिले में स्वीकृत पदों की जानकारी मांगी है | इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने एजुकेशन और ट्राइबल दोनो विभागों के अंतर्गत संविलियन किए गए शिक्षाकर्मियों का डाटा भेजने को कहा गया है |

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 15 शिक्षकों की भर्ती करने का एलान किया था | बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गई है | सभी डीईओ और जॉइंट डायरेक्टर से रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग जल्द ही विज्ञापन जारी कर सकता है |

शिक्षा विभाग ने जारी पत्र में डीईओ और जॉइंट डायरेक्टर को तय सीमा पर जानकारी देने को कहा है | इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर तय सीमा पर जानकारी नहीं मिलने पर डीईओ और जॉइंट डायरेक्टर जिम्मेदारी होंगे |

Back to top button
close