देश - विदेश

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधारने….स्कूलों की पढ़ाई स्तर जानने…इस सत्र पहली से आठवीं कक्षा में होगी SLA परीक्षा….शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य स्कूल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी एक अनूठा पहल शुरू करने जा रही है | शिक्षा विभाग इसी सत्र से स्कूलों में SLA यानि राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा आयोजित कर रही है | जिसके तहत स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता और पढ़ाई की स्तर आंकलन की जाएगी |

शिक्षा विभाग द्वारा विभाग के सभी डायरेक्टर, DEO , MD व  प्राचार्यों को जारी की गई आदेश के अनुसार प्रत्येक स्कूल SLA केंद्र होगी, वही केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी | केंद्राध्यक्ष स्कूल के आसपास के प्राचार्य होंगे, यह नियुक्ति अस्थिर होगी |

Back to top button
close