देश - विदेश

नान घोटाले में EOW की कार्रवाई ….चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों पर EOW की रेड…. दुर्ग, कांकेर और बैंग्लुरू स्थित मकान पर चल रही कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाले को लेकर एकबार फिर कार्रवाई की फाइल खुलने लगी है,  ईओडब्लू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नान के तत्कालीन मैनेजर चिंतामणि चंद्राकर के कई ठिकानों पर एकसाथ दबिश दी है । ईओडब्लू की इस छापेमार कार्रवाई से घोटाले से जुड़े कई अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईओडब्लू की टीम ने दुर्ग, कांकेर और बैंग्लुरू स्थित मकान और आफिस पर छापेमारी की है । टीम मकान और आफिस के काग्ज और दस्तावेजों की जांच कर रही है । माना जा रहा है कि इस जांच के बाद संपत्ति के बारे में खुलासा हो सकता है ।

बता दे कि नान घोटाले में ईओडब्ल्यू ने 2015 में जब छापा मारा तो चिंतामणि चंद्राकर रायपुर में पदस्थ थे,  फिर उनका तबादला कांकेर किया गया । यहां वे नान के जिला प्रबंधक है । नान डायरी में चिंतामणि का नाम सामने आया था । ईओडब्ल्यू के आला अधिकारियों ने बताया कि चिंतामणि नान के जिला प्रबंधक रहने के दौरान एमजीएम में भी ट्रस्टी बन गया था । इससे पहले चिंतामणी को लंबे समय से ईओडब्लू में बयान देने बुलाया जा रहा था ।\

Back to top button
close