देश - विदेश

नान घोटाला मामला : EOW ने फोन टेपिंग मामले में रेखा नायर से की साढ़े चार घंटे तक पूछताछ….DSP के सवालो का नहीं दे पाई सही जवाब

चर्चित नान घोटाले के फोन टैपिंग मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर से ईओडब्ल्यू ने साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की, लेकिन रेखा नायर ने ईओडब्ल्यू के डीएसपी के किसी भी सवालो का संतोषजनक जवाब नहीं दिया | रेखा नायर को आज फोन टैपिंग मामले में ईओडब्ल्यू दफ्तर बुलाया गया था |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू के डीएसपी अल्बर्ट कुजूर ने रेखा नायर से दो दर्जन से अधिक सवाल दागे, लेकिन रेखा नायर ने उनके किसी भी सवालों का सही जवाब नहीं दिया | वही बताया जा रहा है कि इस मामले में कल मंगलवार को पीएचक्यू में पदस्थ उपनिरीक्षक राकेश जाट से फोन टेपिंग मामले में पूछताछ की जाएगी |

बता दें कि रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले में ईओडब्ल्यू ने खुलासा किया है, पिछले दिनों एसीबी और ईओडब्ल्यू कि टीम ने रेखा नायर के अलग अलग ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमे रेखा नायर के पास करोड़ों रूपए आय से अधिक सम्पति होने का खुलासा किया गया था |
संस्पेंड डीजीपी मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर ईओडब्ल्यू में कार्यरत थी , रेखा नायर पर फोन टैपिंग करने का आरोप भी लगा है | बताया जा रहा है कि रेखा अपने घर से फोन टैपिंग को ऑपरेट करती थी | एसीबी ने रेखा नायर के दुर्ग- भिलाई के ठिकानों पर दबिश दिया था |

ये है मामला
बता दें कि 12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है |

Back to top button
close