देश - विदेश

नान घोटाला मामला : BJP प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक की याचिका पर अब 1 मार्च को होगी सुनवाई…..HC कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी

नान घोटाले में मामले में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर आज छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई | चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से नान घोटाले मामले से सम्बंधित जानकारी मांगी है | वही इस मामले की सुनवाई अब 1 मार्च को होगी |

बता दें के कल 14 फरवरी गुरुवार को नान घोटाले मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एसआईटी के खिलाफ जनहित याचिका दायर किया था | प्रदेशाध्यक्ष कौशिक द्वारा यह याचिका राज्य सरकार द्वारा नान घोटाले मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए गया था |

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक द्वारा दायर की गई याचिका पर आज चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने सुनावी करते हुए इस मामले के सभी जानकारी राज्य सरकार से मांगी है | वही अगले सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टाल दी गई है |

ये है मामला
बता दें कि 12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है |

Back to top button
close