देश - विदेश

दो दिन टोटल लॉकडाउन : बिलासपुर में शनिवार और रविवार कर्फ्यू जैसी रहेगी सख्ती, कलेक्टर ने जारी किया आदेश….देखिए कौन सी दुकानें रहेंगी बंद, कौन सी खुली

आज यानी शुक्रवार की रात से सोमवार की सुबह तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह लाॅकडाउन रहेगी । बिलासपुर प्रशासन ने भी आदेश जारी करते हुए केवल अत्यावश्यक सामग्री की दुकानें ही खोलने की अनुमति दी है | शहर में धारा 144 का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इस दौरान उल्लंघन करने वालों से भी पुलिस कानूनी तौर पर निपटेगी।
बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव को सहमति प्रदान कर दी है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में मई के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में लाॅकडाउन करने का सुझाव दिया है। मई के सभी शनिवार और रविवार को अब पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस लाॅकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखने को कहा है।

Back to top button
close