देश - विदेश

देर रात पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 10 जिलों के SP सहित 17 आईपीएस अफसरों के तबादले, अभिषेक मीणा बिलासपुर के बने पुलिस कप्तान, देखिए लिस्ट

राज्य शासन के गृह विभाग ने मंगलवार की देर रात को पुलिस विभाग में सर्जरी करते हुए 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, वही करीब 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं। महानदी भवन से राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बिलासपुर एसपी शेख आरीफ हुसैन को एआईजी नक्सल ऑपरेशन बनाया गया है, वही संजीव शुक्ला को दुर्ग एसपी से एआईजी सीआईडी बनाया गया है |

बता दें कि मंगलवार की देर रात को राज्य सरकार के गृह विभाग ने महानदी भवन से आदेश जारी करते हुए 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वही वहीं करीब 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक नीतू कमल को रायपुर का नया SP बनाया गया है।

वहीं सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा को बिलासपुर का एसपी बनाया गया है, जबकि
दुर्ग एसपी संजीव शुक्ला का AIG सीआईडी । HR मनहर को AIG मानवाधिकार बनाया गया है, वही रायपुर के SP अमरेश मिश्रा को AIG गुप्त वार्ता, इसके साथ ही SP बिलासपुर शेख आरिफ को AIG नक्सल आपरेशन बनाया गया है ।

वही मयंक श्रीवास्तव को कोरबा एसपी को तकनीकी सेवा यातायात, आरएन दास को 7वी वाहिनी से SP जांजगीर चंपा, दीपक झा को SP रायगढ़ से एसपी EOW, जिंतेंद्र सिंह मीणा को SP कोरबा बनाया गया है। इसके साथ ही प्रखर पांडेय को एसपी दुर्ग बनाया गया है।

आइके एलसेला को SP नारायणपुर, नारायणपुर से जिंतेंद्र शुक्ला का एसपी सुकमा बनाया गया है, इसी तरह शंकर लाल बघेल को SP जशपुर बनाया गया है। राजेश अग्रवाल को SP रायगढ़ बनाया गया है। प्रशांत ठाकुर को SP बेमेतरा, वही सुशील डेविड को SP मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।

Back to top button
close