चुनाव

जोगी कांग्रेस की टिकट से बिल्हा से सियाराम कौशिक और गुंडरदेही से आरके राय लड़ेंगे चुनाव, पार्टी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

सियाराम कौशिक की पार्टी को लेकर लम्बे समय से चल रहे अटकलों को विराम लग गया है, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने सियाराम कौशिक को बिल्हा से प्रत्याशी बनाया है, वहीं आरके राय को भी जनता कांग्रेस ने गुंडरदेही से मैदान में उतारा है, बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे और विधायक बने थे |

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रभारी मंत्री अब्दुल हामिद हयात ने आज मिडिया को बताया कि बिल्हा से सियाराम कौशिक को और गुंडरदेही से आरके राय को जनता कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया गया है,ये दोनों अभी मौजूदा सीट पर विधायक है,कल तक कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले सियाराम कौशिक और आरके राय आज कांग्रेस के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगे,अभी बिल्हा सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है,वहीं भाजपा से धरम लाल कौशिक मैदान पर हैं,पिछले बार भी धरम लाल कौशिक और सियाराम कौशिक आमने सामने थे,वहीं पिछली चुनाव में पहली बार जीत कर आए आरके राय को जनता कांग्रेस ने गुंडरदेही से मैदान में उतारा है |

दोनों है जोगी के करीबी

अजित जोगी द्वारा कांग्रेस से अलग होकर नए पार्टी बनाने के बाद से ही सियाराम कौशिक और आरके राय कांग्रेस से बगावत करके जोगी के साथ चले आए थे,अनुशासनहीनता के मामले में दोनों पर कांग्रेस ने कार्यवाही भी की थी,सियाराम कौशिक को लेकर घर वापसी के कयास लगाया जा रहा था,क्योकि उन्होंने न कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और नहीं जनता कांग्रेस का सदस्यता लिया था,लेकिन अब ये साफ हो गया है की सियाराम अजित जोगी के साथ है |

Back to top button
close