देश - विदेश

राहुल गाँधी पहुंचे जगदलपुर, CM समेत दिग्गज मंत्रियों ने किया आत्मीय स्वागत, भूपेश के साथ भवानीपटना के लिए हुए रवाना….मुख्यमंत्री शाम को बिलासपुर के स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जगदलपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया | एयरपोर्ट पर राहुल गांधी ने बस्तर संभाग के विधायकों और कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की |

बता दें कि आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय ओडिशा दौरे पर है, ओडिशा के भवानीपटना में वे आमसभा को सम्बोधित करेंगे | राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ओडिशा में सभा को सम्बोधित करेंगे |

एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साथ लेकर ओडिशा भविपातना के लिए रवाना हो चुके है |

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका एयरपोर्ट आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा, विधायक रेखचंद जैन, महापौर जतिन जयसवाल, विधायक मोहन मरकाम, दीपक बैज, पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी, राजीव शर्मा, फूलोदेवी नेताम, DGP डी एम अवस्थी, DGP IB संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, IG विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मालिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओडिशा से दोपहर 2.15 बजे वापस जगदलपुर लौटेंगे। फिर यहां अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, वही मुख्यमंत्री शाम 5 बजे जांजगीर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे एवं शाम 6.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे कार द्वारा बिलासपुर से मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 के लिए रवाना होंगे ।

Back to top button
close