देश - विदेश
Trending

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : 3 दिन में 23 बच्चे मिले कोरोना पॉजीटिव, प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़….अब टोटल एक्टिव केस हुए 87, रविवार को मिले 46 नये मरीज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित नवोदय स्कूल के 7 और बच्चों की रिपोर्ट RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 3 दिन में 23 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अब इन बच्चों पर ओमिक्रॉन के खतरे का डर मंडरा रहा है। तेजी से फैले संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संक्रमित बच्चों में से 5 फीसदी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजेगा। फिलहाल सभी संक्रमित बच्चों में सामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

भुपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल में सभी 343 स्टूडेंट के सैंपल लिए गए थे। इन सभी की रिपोर्ट आ चुकी है। संक्रमित गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट्स को अलग अलग हॉस्टल में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, स्टूडेंट्स को निगरानी में रखा गया है। वहीं टीचरों व अन्य स्टाफ के भी सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। हालांकि पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में रायगढ़ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी हैं।

Back to top button
close