देश - विदेश

Breaking : चिदंबरम को राहत नहीं, 26 अगस्त तक रहना होगा CBI कस्टडी में….जज ने कहा- विस्तृत जांच की जरूरत

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को INX मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की चार दिन की सीबीआई हिरासत की अनुमति दे दी, स्पेशल जज अजय कुमार कुहर ने एजेंसी से कहा कि वह नियमों के अनुसार चिदंबरम का मेडिकल परीक्षण कराए | अदालत ने चिदंबरम के परिवार के सदस्यों और वकीलों को सीबीआई हिरासत के दौरान हर दिन आधे घंटे के लिए उनसे मिलने की अनुमति दी | जज ने कहा, ‘तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मैं देख रहा हूं कि पुलिस हिरासत उचित है.’ और 26 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया |

अब चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय में रखा जाएगा और पूछताछ की जाएगी। वहीं केस से जुडे़ अन्य पक्षों जैसे इंद्राणी मुखर्जी से आमना-सामना करवा सकती है। यदि सीबीआई को उसके सभी सवालों का जवाब नहीं मिलता है तो फिर से रिमांड की मांग कर सकती है। कांग्रेस ने चिदंबरम की इस लड़ाई को सियासी रंग दे दिया है, वहीं भाजपा ने इसे सत्य की जीत बताया है।

Back to top button
close