देश - विदेश

चर्चित IAS बी चंद्रकला की मुश्किलें बढ़ी, ED ने पूछताछ के लिए चंद्रकला समेत 4 लोगों को भेजा समन, अगले सप्ताह होगी सुनवाई

देश की चर्चित आईएएस बी चन्द्रकला की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, खनन घोटाला मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस बी चन्द्रकला समेत चार अन्य पर शिकंजा कस्ते हुए समन भेजा है | पूछताछ अगले सप्ताह की जाएगी | बता दें कि पिछले दिनों सीबीआई ने उत्तर-प्रदेश में हुए खनन घोटाला मामले में बी.चन्द्रकला के लखनऊ स्थित घर में सीबीआई ने छापेमारी की थी |

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार ईडी ने आईएएस बी चन्द्रकला समेत चार अन्य और आरोपियों को पूछताछ के लिए 24 जनवरी को बुलाया गया है, चंद्रकला से लखनऊ स्तिथ ईडी के दफ़्तर में पूछताछ होगी | समाजवादी पार्टी से MLC रमेश मिश्रा भी इस मामले में आरोपी हैं, ईडी ने नोटिस भेजकर उन्हें 28 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है |

ईडी यह जांच यूपी के हमीरपुर वाले मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ही जांच करेगी. ईडी की टीम अवैध खनन से उगाहे गए करोड़ो रूपये की काली कमाई के ठिकाने ढूंढ रही है, ईडी फिलहाल 11 आरोपियों के खिलाफ इस मामले की पड़ताल कर रही है |

बता दें कि सीबीआई ने 5 जनवरी को चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर करीब दो घंटे तक छापेमारी की थी. आईएएस बी. चंद्रकला पर ग़लत तरीके से खनन पट्टे देने का आरोप है, हमीरपुर में डीएम रहते चंद्रकला पर सपा एमएलसी रमेश मिश्रा सहित कुल 10 लोगों के साथ मिलकर अवैध खनन का आरोप है |

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर जांच में जुटी सीबीआई ने 5 जनवरी को उनके अलावा अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. एक जनवरी 2019 को उनके खिलाफ सीबीआई के डिप्टी एसपी केपी शर्मा ने खनन मामले में केस दर्ज किया है |

Back to top button
close