देश - विदेश

गुलाम नबी ने राफेल डील पर रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सरकार पर साधा निशाना!…बोले – देश का सबसे बड़ा स्केम, घोटाले की हो जाँच

रायपुर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राफेल मामले में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए  कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नेताप्रतिपक्ष-राज्यसभा गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में अब लोकतान्त्रिक व्यवस्था कायम नहीं रही है, अब देश में डिक्टेटरशिफ चल रहा है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तक ऐसा घोटाला नहीं हुआ है, इस घोटाले के लिए बड़ा आंदोलन होना चाहिए |

बता दें कि लड़ाकू विमान खरीदी के मामले में हुए घोटाले  को उजागर करने के लिए इस भ्रष्टाचार को जन-जन तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे देश में पत्रकार वार्ता के माधयम से लोगो तक पंहुचा रहे हैं | इस कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय राजीव भवन में भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो देश का माहौल है, उस पर पूरे देश में चर्चा होनी चाहिए |

महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है, रुपया गिरती जा रही है, पेट्रोल के मूल्य बढ़ रहे है, बहू-बेटियां देश में सुरक्षित नहीं है, यह मुद्दे किसी भी एक समाज या किसी एक राजनैतिक दल का मुद्दा नहीं या किसी धर्म का मुद्दा नहीं है । बल्कि पूरे देश का मुद्दा है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमे मिडिया में स्थान नहीं मिलने के कारण हम पूरे देश में पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस घोटाले को उजागर कर रहे है | मोदी सरकार देश की सुरक्षा से जुड़े राफेल लड़ाकू विमान खरीदी को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

नकवी ने मोदी पर लगाए आरोप

गुलाम नकवी आजाद ने मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिना मंत्री परिषद् की सहमति के बिना विदेश में जा कर सौदा कर आते है | उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये देश में इतना बड़ा घोटाला किया है कि यह देश की सुरक्षा के साथ धोखा है | प्रधानमंत्री बताये कि रक्षा की विषय में आखिर समझौता क्यों | इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि जब  526 करोड़ रूपए के विमान को 1617 करोड़ में खरीदा है तो 1150  करोड़ रु कहां गए | इसके साथ ही उन्होंने कहा की राफेल खरीदी में कुल 41 हजार करोड़ का गोलमाल हुआ |  पैसा देश और जनता का हैं इसका जवाब मिलना चाहिए | उन्होंने बताया कि हमारे समय में किसी भी विपक्षीय दल की मांग पर हम जाँच करते थे | लेकिन आज मोदी सरकार जांच करने से बच रही है |

अटल जी के जमाने में था लोकतंत्र  

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जमाने में लोकतंत्र था सबकी सुनी जाती थी | इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के मिडिया के बारे में कहा कि जब हमारी सरकार थी,तब मिडिया हमसे कही ज्यादा विपक्ष को ज्यादा देखते थे| उन्हें अधिक स्थान मिलता था उस समय  हमारी तरफ से कोई बंदिश नहीं थी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका में हम बहुत सवाल उठाते है पर सरकार जवाब नहीं देती | सवाल उठाते है पर जांच नहीं करवाती इसलिए ऐसा लगता है कि वे डिक्टेटरेशिफ का दौरा है । इसलिय ऐसा लगता  है ।

Back to top button
close