देश - विदेश

कोरोना वायरस : डॉ. नितेश जैन ने कोरोना पर शार्ट फिल्‍म बनाकर दिया खूबसूरत संदेश, स्टे होम का संदेश…..देखिये वीडियो

कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए  डॉ नितेश जैन ने पहल की है । दरअसल उन्होने एक र्शाट फिल्‍म तैयार की है । जिसका शीर्षक है- ‘कोरोना को हराना है ‘। जिसमें लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया है। इस फिल्‍म के जरिए लोगों को सतर्क रहने, स्टे होम के लिए प्रेरित किया है। डॉ नितेश जैन भी इनमें से ही एक है जिन्होंने अपने गाने और वीडियो के माध्यम से लोगों को एक अच्छा संदेश दिया है । इनके गाने और वीडियो की खूब वाहवाही भी हो रही है । इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इस वीडियो में समाज के सभी वर्ग जो कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे है सभी को दिखाया गया है ।वीडियो के जरिये दिया संदेश – कोरोना को हराना है…[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kDijhe-ThfA[/embedyt]

Back to top button
close