देश - विदेश

काली कमाई का धनकुबेर निकला नगर निगम का ये असिस्टेंट इंजीनियर….15 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, पॉश कॉलोनी में है 3 मंजिला मकान, घर से मिले 20 लाख नकद

इंदौर. ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को इंदौर के नगर निगम के अधिकारी अभय सिंह राठौर के घर छापा मारा। राठौर निगम में जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत हैं। कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को राठौर के घर से 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति मिली है। ईओडब्ल्यू के अनुसार राठौर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और आर्थिक अनियमितता करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई । टीम अभी संपत्ति का आंकलन कर रही है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को इंदौर के नगर निगम अधिकारी के पास करोड़ों बेमानी सम्पति होने की सुचना मिली थी, ईओडब्ल्यू ने मिली सुचना की जांच की जांच करने के बाद सूचना सही पाया गया, जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने आज गुरूवार की सुबह नगर निगम अधिकारी राठौर के स्कीम नंबर 78, स्कीम नंबर 94, बजरंग नगर और गुलाब बाग इंदौर स्थित निवास पर एक साथ छापेमार की कार्यवाही की,इस दौरान उन्हें राठौर के पास करोड़ों की बेमानी सम्पति मिली, ईओडब्ल्यू उनके सभी सम्पति को जप्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है |

15 करोड़ों से अधिक सम्पति की अनुमान

बताया जा रहा है कि अभय सिंह राठौर जहा पर वे रहते है वे तीन मंजिला की भवन है, इसके अलावा तीन मंजिला भवन और है. इसके साथ ही कमर्शियल बिल्डिंग भी है, जहां हॉस्टल और दुकानें है. वहीं, प्लॉट, स्कीम-78 में मारुती का शोरुम है. स्कीम-94 में भी प्लॉट मिला है. कार्रवाई फिलहाल जारी है.15 से 20 करोड़ की बेनामी संपत्ती मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही, तीन से चार-चार पहियां वाहन और 20 लाख से ऊपर केश घर पर मिला है. वहीं गोल्ड भी काफी मात्रा में है. इसके अलावा अब तक 36 जीवन बीमा पॉलिसी भी मिली है, वहीं लॉकर भी मिले है जिनकी जांच की जा रही है |

Back to top button
close