देश - विदेश

कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश ने स्थानीय नेतृत्व पर लगाए आरोप!….बोले – स्थानीय नेतृत्व दबाव में नहीं हो रहा स्काउट गाइड का चुनाव, अफसरों पर है चुनाव नहीं कराने का दबाव, तीन बार चुनाव तिथि घोषित होने के बाद भी नहीं हो सका है चुनाव

कांग्रेस प्रवक्ता और तेज तर्रार नेता शैलेश पांडेय ने एक बार फिर स्थानीय नेतृत्व को आड़े हाथ लिया है, पांडेय ने खुलासा करते हुए कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़, जिला बिलासपुर का चुनाव का स्थानीय नेतृत्व के दबाव के कारण कारण नहीं कराया जा रहा है । इसके चलते बीते 1 साल से भी अधिक समय से जिला स्काउट एवं गाइड की इकाई काम नहीं कर पा रही है और विद्यार्थी परेशान हैं ।

शैलेश पांडेय ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड का के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का निर्वाचन होना है, लेकिन बीते 1 साल से अधिक समय से यह चुनाव स्थानीय नेतृत्व के दबाव में नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव नहीं कराने के लिए जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है और यह प्रक्रिया बार-बार रोकी जा रही है । शैलेश पांडेय ने कहा कि सत्ता की चाहत में पूरी भाजपा सरकार भ्रष्ट हो चुकी है । जो काम सामाजिक सरोकार, विद्यार्थियों के भविष्य ,उनके व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित है, ऐसे काम को भी रोका जा रहा है । जबकि यह कार्य एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे बिलासपुर के स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और विद्यार्थी बिलासपुर और प्रदेश का नाम आगे चलकर रोशन कर सकेंगे। लेकिन चुनाव को ही रोक कर विराम लगा दिया गया है ।

भारत स्काउट जैसे तटस्थ संस्था में जो कि निष्ठा से कार्य करके विद्यार्थियों में लगन और देश के प्रति देशभक्ति जगाने का कार्य करती है । वहां अपना राजनीतिक प्रतिनिधि पदस्थ कर इस व्यवस्था को राजनीतिक व्यवस्था के रूप में बदलना चाहते हैं । जो की बहुत ही निंदनीय है चुनाव नहीं होने से इससे कोई भी पदाधिकारी शिक्षक और भारत स्काउट गाइड के लोग कार्य नहीं कर पा रहे हैं । इससे पूरे जिले में स्काउट गाइड के विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं । श्री पांडेय ने कहा कि लोग ऐसे छोटी और ओछी राजनीति करके यहां के विद्यार्थियों का विकास और उनकी प्रतिभा का दमन कर रहे हैं । उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव कराया जाना चाहिए ।

Back to top button
close