देश - विदेश

अमित जोगी शराबबंदी को लेकर फिर भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा – दरुआ को बनाया दारू मंत्री, पाँच महीने म भूपेश बनगे दारू वाले कका

अमित जोगी की ट्वीट से एक बार फिर प्रदेश में शराब बंदी का मामला गर्मा गया है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने पांच माह होने के बाद अभी तक भूपेश सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी को लेकर उचित कदम नहीं उठाए जाने पर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमत्री भूपेश बघेल पर तंज कस्ते हुए कहा कि भूपेश दारू वाले काका दरुआ को दारू मंत्री बना दिया है तो प्रदेश में शराब बंदी कहा से होगी |

वही अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सरकार नहीं प्रदेश में पांच महीने में शराब माफिया चला रहे है | छत्तीसगढ़ के जनता को बेवकूफ बना रहे है | इसके साथ ही अमित जोगी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लेकर कहा कि 15 साल तक रमन सिंह शराब वाले बाबा थे, अब पांच माह में शराब वाले काका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बन गए है |

बता दें कि कल रायपुर कलेक्टर ने राजधानी में शराब दुकान खोलने का दो घंटे में इजाफा कर दिया है, शराब दुकान पहले 12 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता था, कलेक्टर के नए आदेश आने के बाद अब शराब दुकान सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगी |

अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि

पाँच महीने म भूपेश #दारू_बंदी के अपन वादा ल कईसन निभाईस?
पहिले महीने म दरुआ ल #दारू_मंत्री बनाइस
दूसर महीने म #दारू_के_दाम बड़ाइस
तीसर महीने म #दारू_के_ब्राण्ड बड़ाइस
चौथे महीने म #दारू_दुकान_म_काउंटर ल बड़ाइस
पाँचवे महीने म #दारू_दुकान_के_टेम ल बड़ाइस
पाँच महीने म #छत्तीसगढ़_सरकार भूपेश नई #दारू_माफ़िया चलाइस
अउ हमन छत्तीसगढ़िया मन ल बेक़ूफ बनाइस!
पाँच महीने म #छत्तीसगढ़_सरकार भूपेश नई #दारू_माफ़िया चलाइस
अउ हमन छत्तीसगढ़िया मन ल बेक़ूफ बनाइस!
पंद्रह बछर रमन रहिस #दारू_वाले_बाबा
पाँच महीने म भूपेश बनगे #दारू_वाले_काका

Back to top button
close