देश - विदेश

अजीत जोगी से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, अमित जोगी से जाना हालचाल…. बेहद नाजुक है हालत

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार तीसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है |

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार तीसरे दिन भी बेहद गंभीर बनी हुई है, सोमवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा नया मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है, जिसमें जोगी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर संचालित हैं, अजीत जोगी को वेंटिलेटर के माध्यम से ही सांस दी जा रही है । डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटों में दवाइयों का डोज कम किया जाएगा । जोगी की तबियत के खबर मिलते ही कई बड़े नेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं । इस बीच पूर्व सीमए डॉ रमन सिंह आज अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल गए. वहां पूर्व सीएम जोगी को देखा और उनके बेटे अमित जोगी से चर्चा की | सुबह नाश्ते के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें कार्डियक अटैक आया था। फिलहाल उन्हें सघन चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। बता दें रविवार को मप्र के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित जोगी से फोन पर अजीत जोगी का हालचाल लिया और स्वस्थ होने की कामना की। राजधानी एवं आसपास के नेताओं के अलावा पेंड्रा और मरवाही के लोग भी अस्पताल पहुंचे। इसके पहले भी अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Back to top button
close