देश - विदेश

CBSE Class 12th Results : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित!….स्पंदन पांडेय बने स्टेट टॉपर, दिव्यांग श्रेणी में सिद्धार्थ ने मारी बाजी….ऐसे चेक करें अपना परिणाम

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षा में पहले स्थान पर लड़कियों ने ही कब्जा किया है, इस बार पहले स्थान पर गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोरा ने पहला स्थान हासिल किया है, दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. दोनों 99.8% अंक हासिल किए हैं |

वही छत्तीसगढ़ में स्पंदन पांडेय ने प्रदेश में टॉप किया है। स्पंदन दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं, स्पंदन को 97 फीसदी अंक मिला है | वही कोरिया जिले के दिव्यांग छात्र सिद्धार्थ रॉय ने 484 अंक प्राप्त कर दिव्यांग श्रेणी में देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों कला पास प्रतिशत 79.40% है. इस बार बोर्ड में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत बढ़ा है | बताया जा रहा है कि आज कक्षा 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद 5 मई को कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे |

CBSE ने Class 12th का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/class12/Class12th19.htm पर परिणाम देखे जा सकते हैं।

Back to top button
close