देश - विदेश

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर ने EOW पर लगाये कई गंभीर आरोप, कहा- CBI की तरह काम कर रही है EOW …..प्रताङित व मारपीट करने का भी लगाया आरोप

नोटिस का जवाब देने ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंची रेखा नायर ने ईओडब्ल्यू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईओडब्ल्यू क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रही है, हम पर दबाव बनाई जा रही है, परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है, इसके साथ ही रेखा नायर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि मुझे साजिश के तहत फसाया गया है. और किसके इशारे पर कार्रवाई की जा रही है मुझे पता है |

बता दें कि ईओडब्ल्यू ने बीते दिनों निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर को सात दिनों के भीतर काम पर लौटने के लिए निर्देश जारी किया गया था, ईओडब्ल्यू के डीजी बीके सिंह ने दैनिक अख़बार के माध्यम से इश्तहार प्रकाशित कर रेखा नायर को अंतिम मौका देने की बात कहा गया था |

बता दें कि रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले में ईओडब्ल्यू ने खुलासा किया है, पिछले दिनों एसीबी और ईओडब्ल्यू कि टीम ने रेखा नायर के अलग अलग ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमे रेखा नायर के पास करोड़ों रूपए आय से अधिक सम्पति होने का खुलासा किया गया था |

संस्पेंड डीजीपी मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर ईओडब्ल्यू में कार्यरत थी , रेखा नायर पर फोन टैपिंग करने का आरोप भी लगा है | बताया जा रहा है कि रेखा अपने घर से फोन टैपिंग को ऑपरेट करती थी | एसीबी ने रेखा नायर के दुर्ग- भिलाई के ठिकानों पर दबिश दिया था |

Back to top button
close