देश - विदेश

पुलिस कस्टडी में BJP नेता की मौत पर गरमाई सियासत…..बीजेपी ने किया थाने का घेराव….अजित जोगी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग…..सीएम भूपेश ने TI को हटाने का दिया आदेश

मरवाही थाने में बीजेपी नेता के हुई मौत से सियासत गरमा गई है, परिजन जहा टीआई पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रही है, वही पुलिस मारपीट करने से इंकार कर रही है | नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधते हुए मृतक चंद्रिका प्रसाद तिवारी के शव के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने की मांग कर रही है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेता के मौत पर टीआई को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है, इसके साथ ही इस पूरे मामले को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है |

बता दें कि मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में कल देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद पारिवारिक कारन जमीन विवाद बताया जा रहा है, विवाद होने के बाद दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने चंद्रिका प्रसाद तिवारी और उसके भाई दोनों परिवारों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया | मृतक के बेटे दिनेश तिवारी ने बताया कि उनके पिता हार्ट के मरीज है, उन्हें बेदर्दी से पीटा गया है और उसे भी मारा गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की मार से बीजेपी नेता चन्द्रिका तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए मरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

जेसीसी सुप्रीमों अजित जोगी ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर टीआई के खिलाफ कार्रवाई करे कि मांग की है, वही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है |

Back to top button
close