देश - विदेश

लड़की का पीछा करने वाला फर्जी ACP गिरफ्तार….IPS बनकर करता था ठगी….नौकरी दिलाने के नाम पर की थी लाखों की ठगी

पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को आईपीएस बताकर लोगों से लाखों रूपए ठगी करने वाले फर्जी आईपीएस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | दिल्ली पुलिस ने आरोपी से वर्दी, आईपीएस का बिल्ला, एसपी नेम प्लेट जप्त किया है | पुलिस ने यह कार्रवाई एक लड़की की शिकायत पर की |

बता दें कि दिल्ली पुलिस के अमन विहार थाने में एक लड़की ने करीब 15 दिन पहले शिकायत की थी, इसमें पीड़ित लड़की ने कहा था कि एक शख्स जो खुद को एसीपी बताता है, उसने उससे एक लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया है | इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है |

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी दिव्य मलहोत्रा बाकायदा पुलिस की वर्दी पहनता था, आईपीएस का बिल्ला और नेम प्लेट लगाता था, वह अपनी नेम प्लेट पर अपना नाम राज मल्होत्रा लिखवा रखा था, उसने अपनी नेम प्लेट में एसीपी भी लिखवा रखा था |

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि वो एक शो रूम में सेल्स गर्ल का काम करती है, सुबह के वक्त वो पास के जिम में जाती है, उसी जिम में उसकी मुलाकात राज मल्होत्रा नाम के एक शख्स से हुई, मल्होत्रा ने लड़की को बताया कि वो आईपीएस ऑफिसर है और उत्तरी जिले में एसीपी के पद पर तैनात है, राज मल्होत्रा ने धीरे-धीरे ल़ड़की से दोस्ती कर ली, इस बीच एक बार राज मल्होत्रा ने लड़की से एक छोटी बच्ची को मिलवाया और दावा किया कि उसने इस बच्ची को गोद ले रखा है |

वही पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि एक दिन आरोपी ने उससे बोला कि मैं तुमसे प्यार करता हूं लेकि मैं शादी नही कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे कैंसर है, और मेरी अंतिम इच्छा है कि मैं तुम्हें सरकारी नौकरी करता देखूं. आऱोपी ने पीड़िता को नौकरी दिलाने के नाम पर लाख रुपये लिए और फिर गायब होगा |

इसके बाद एक दिन लड़की ने राज मल्होत्रा से कहा, ‘तुम कभी अपनी सरकारी कार में नहीं दिखते हो, फिर एक दिन लड़की राज मल्होत्रा के घर पहुंच गई, उसके घर के हालात देखते ही लड़की समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है और वो पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने फौरन राज मल्होत्रा को धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया |

पुलिस के मुताबिक राज मल्होत्रा 2013 में भी एक बार पकड़ा जा चुका है, उस वक्त राज सब इंस्पेक्टर बनकर रौब दिखाकर ठगी करने की फिराक में था. पुलिस का कहना है कि राज मल्होत्रा का पूरा कच्चा चिठ्ठा खंगाला जा रहा है |

जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने उन्हें डांट दिया और कहा कि मैं आईपीएस अधिकारी हूं, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उसका आचरण, गतिविधि और हावभाव संदिग्ध लगा और उन्होंने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा, तब वह नाराज हो गया और कहा कि वह दिल्ली के सहायक पुलिस आयुक्त का बेटा है |

पुलिस के अनुसार जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मीनाक्षी गार्डन का रहने वाला है और उसका नाम दिव्य मल्होत्रा है, वह अपने इलाके में साइबर कैफे चलाता है और उसके माता-पिता डॉक्टर हैं, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया |

Back to top button
close