देश - विदेश

कांग्रेस पर जमकर बरसे BJP अध्यक्ष अमित शाह, कहा- सरकार की मंशा घोटाले करने की है….कांग्रेस की सरकार जहां होती है, वहां नक्सलवाद होता है….PM मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने रायपुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायपुर कलस्टर के चार लोकसभा के शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है | बीजेपी किसी नेता के दम पर नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ती है और जीतती है |

शक्ति केंद्र के प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है | नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एक बार पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनेगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सांसद, विधायक, राज्यसभा बीजेपी पार्टी के है |

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों का राज्य बनाया था | पूरे देश में छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान दिलाई थी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम संघर्ष करेंगे और साबित करेंगे की छत्तीसगढ़ बीजेपी का गढ़ था है और रहेगा ।

वही प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना बंद किये जाने और दीनदयाल उपाध्याय के नाम से संचालित योजना को बंद किये जाने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की राजनीति कर रही है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में सीबीआई के दरवाजे बंद क्यों की | इस सरकार की नियत घोटाले करने की है इसलिए सीबीआई का दरवाजा बंद करना पड़ा |

Back to top button
close