देश - विदेश

सीवरेज प्रोजेक्ट और स्काई वॉक को लेकर CM भूपेश आज लेंगे बड़ी बैठक, ले सकते है अहम् फैसला…जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अफसरों के साथ करेंगे रिव्यू मीटिंग….एक दिन पहले सदन में विधायक शैलेश पांडेय ने उठाया था मुद्दा

सदन में कल गुरुवार को स्काई वॉक और सीवरेज प्रोजेक्ट के मुद्दा उठने के बाद इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निगम समेत परियोजना से सम्बंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे | बैठक में स्काई वॉक और सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर भूपेश सरकार कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते है |

बता दें कि गुरूवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने सीवरेज परियोजना का मुद्दा उठाया था, इसके साथ ही विधायक शैलेश पांडेय ने तत्कालीन सरकार की मंत्री.अफसर और परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर आरोप लगाया था |

कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने सदन को बताया कि 2 साल में पूरी होने वाली परियोजना 11 साल में पूरी नहीं हो सकी है, 295 करोड़ की परियोजना 433 करोड़ की परियोजना बन चुकी है | 113 करोड़ रुपये की राशि अतिरिक्त राशि दी गयी, फिर भी अब तक काम पूरा नहीं हुआ |

शैलेश पांडेय ने कहा कि इस पूरे सीवरेज परियोजना में आर्थिक और आपराधिक भ्र्ष्टाचार किया गया, जनता के पैसों का दुरूपयोग किया गया, समय की बर्बादी हुई | इसे देखते हुए पूरी मामले की जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति ) उच्च स्तरीय जाँच की जाएगी | इसके साथ ही योजना के विफलता पूर्व मंत्री और सम्बंधित अफसरों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है |

वही विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि जब से बिलासपुर में सीवरेज परियोजना शुरू हुई है, तब से शहर के रहवासियों को सिर्फ तकलीफों का सामना करना पड़ा है ।

वही स्काई वॉक भूपेश सरकार को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते है | राजधानी में सबसे व्यस्त रहने वाले शास्त्री चौक, नगरघड़ी चौक, कलेक्टोरेट चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक पर पैदल चलने वालों के लिए स्काईवॉक बनाया जा रहा है। इसे 42.55 करोड़ रुपए लागत से आठ महीने में तैयार होने वाले प्रोजेक्ट अभी तक तैयार नहीं हुआ है |

Back to top button
close