देश - विदेश

Breaking : CCS की बैठक में लिए गए कड़े फैसले…..भारत ने पाकिस्तान से छीना मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा…..PM मोदी ने सुरक्षाबलों को दी पूरी छूट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमलों पर चर्चा करने के लिए आज शुक्रवार की सुबह सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक हुई, बैठक में पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का फैसले लेने के सार्थ ही पाकिस्तान को अलग-थलग किये जाने को लेकर भी चर्चा की गई |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का एलान करने के साथ ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि आतंक के सरपरस्तों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी |
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है, बता दें कि डब्ल्यूटीओ बनने के साल भर बाद भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत को कभी एमएफएन का दर्जा नहीं दिया गया था |

बता दें कि पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 37 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं, घायल जवानों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है | इसके साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आज श्रीनगर दौरे पर जाएंगे |

मोस्ट फेवर्ड नेशन क्या है
विश्‍व व्‍यापार संगठन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों के आधार पर व्यापार में सर्वाधिक तरजीह वाला देश (एमएफएन) का दर्जा दिया जाता है, एमएफएन के तहत आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, एमएफएन के तहत आयात-निर्यात में आपस में विशेष छूट मिलती है, यह दर्जाप्राप्त देश कारोबार सबसे कम आयात शुल्क पर होता है |
पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और कहा कि आतंक के सरपरस्तों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि इस हमले अंजाम देने वालों को सजा जरूर मिलेगी, पीएम ने कहा कि इस वक्त देश में कुछ कर गुजरने की भावना है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे गई है |

Back to top button
close