देश - विदेश

SC के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने किया PM मोदी पर हमला, कहा- देश का कोई बिग बॉस नहीं हो सकता है….. सिर्फ लोकतंत्र ही बिग बॉस है… कोर्ट को फैसले को बताया नैतिक जीत

पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारी नैतिक जीत है | वही सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया है |

सुप्रीम कोर्ट कोलकाता पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश देते हुए कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि राजीव कुमार की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती, वही कोर्ट के इस फैसले का धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले को अपनी नैतिक जीत बताया है |

वही ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार करना चाहती थी, लेकिन कोर्ट ने कहा दिया कि कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. इसकी हमें खुशी है, हम इसका स्वागत करते हैं | हम सभी संस्थाओं का सम्मान करते हैं | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि पूछताछ के लिए नहीं आएंगे. लेकिन सीबीआई अचानक से संडे को ऑपरेशन चलाकर उन्हें गिरफ्तार करने आई, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. हम इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हैं, इससे अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा |

क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार CBI जांच में सहयोग करें. पूछताछ के लिए हाज़िर हों. शिलांग में राजीव कुमार से पूछताछ की जाएगी. सीबीआई की अवमानना याचिका पर मुख्य सचिव, DGP और राजीव कुमार को नोटिस भेजा गया है. 20 फरवरी को अगली सुनवाई होगी. जवाब देख कर तय होगा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाना है या नहीं |

20 फरवरी को अगली सुनवाई
20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई होंगी, सुप्रीम कोर्ट की ओर से अवमानना मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है. इसका जवाब 18 फरवरी तक दाखिल करना होगा. मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. चीफ जस्टिस ने कहा कि डीजीपी, पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना होगा |

पिए ममोदी पर हमाल बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इस देश का कोई बिग बॉस नहीं हो सकता है, सिर्फ लोकतंत्र ही बिग बॉस है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की आलोचना करने पर हमारा विरोध होता है, इसेक साथ ही उन्होंने कहा कि
2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत नहीं होगी, मोदी सरकार हमारी मीडिया, अफसर और आम लोगों को तंग कर रही है |

Back to top button
close