देश - विदेश

महादेव हॉस्पिटल में पैनक्रियाज का सक्सेसफुल ऑपरेशन………दो हिस्सों में टूट चुका था पैनक्रियाज

महादेव हॉस्पिटल के डॉ अंशुमन तिवारी ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पेंड्रा निवासी 56 वर्षीय रामेश्वर श्रीवास का पेनक्रियाज का सफल ऑपरेशन किया | डॉ अंशुमन ने बताया जाता कि यह चोट काफी घातक होती है, इसमें मरीज की जान जाने के भी खतरा होती है |

महादेव हॉस्पिटल के डॉक्टर अंशुमन तिवारी ने बताया कि पेंड्रा निवासी 56 वर्षीय रामेश्वर श्रीवास को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था, जिसके हाथ पैर की हड्डी टूटू चुकी थी | पेट में गंभीर चोट लगने की वजह उनके पेनक्रियाज के दो टुकड़े हो चुका था और पेनक्रियाज बीच से फट चुका था |

घातक चोट होती है
डॉ अंशुमान तिवारी ने बताया कि इस तरह की चोट काफी घातक होती है, इसमें मरीज के जान जाने की खतरा अधिक होती है | पेनक्रियाज के दो टुकड़े होने और बीच से फटने के कारण हमें बड़ी सर्जरी करना पड़ा | डॉ अंशुमान ने बताया कि सर्जरी करने में तीन घंटे का समय लग गया | सक्सेसफुल ऑपरेशन रहा, आज वो भी घर जाने की स्थिति में है |

डॉ अंशुमन ने बताया कि ज्यादातर केसो में ऐसा होता है कि चोट लगने के बाद पहले पैनक्रियाज के बाहरी हिस्सों में चोट लगती है, उसके बाद पैनक्रियाज में चोट लगने की संभावना होती | डॉ अंशुमान ने बताया कि पैनक्रियाज पेट के सबसे पिछले हिस्से में होती है, सबसे अंदर के हिस्से में होती है |

वर्तमान में रामेश्वर पूरी तरह से स्वस्थ है, अब वह अपने घर जाने की स्थिति में है | डॉ अंशुमान ने बताया कि उनका इलाज दस दिनों तक चला और बीस दिन के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज की जा रही है |

Back to top button
close