देश - विदेश

….किसानों के आए अच्छे दिन, हर साल मोदी सरकार देगी 6 हजार रुपये

लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को लुभाने के लिए मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना शुरू करने का एलान किया है | इस योजना के तहत सरकर हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रूपए जमा करेगी | यह पैसा दो- दो हजार की किश्त में सीधे किसानों के खाते में जमा होगा |

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये स्कीम एक दिसंबर 2018 से लागू होगी, इससे देश के 12 करोड़ किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा, तीन किस्तों में किसानों को मिलेगा योजना का लाभ मिलेगा. इससे सरकार पर कुल 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च बढ़ेगा | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि

ऐसे मिलेगा किसानों को लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को सीधा 6 हजार प्रति वर्ष म‍िलेगा. हर 4 महीने बाद 2-2 रुपये अकाउंट में आएंगे, मोदी सरकार की इस स्कीम से छोटे और सीमांत किसानों की आय गारंटीड हो जाएगी. वो अपनी फसलों के लिए बीज-खाद, कीटनाशक खरीद सकेंगे. सरकार सीधे उनके खाते में ये पैसा भेजेगी |

कामधेनु योजना किसान कार्ड से मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार ने राष्ट्रीय कामधेनु योजना का ऐलान. इसके साथ ही सरकार ने पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है. पीयूष गोयल ने बजट में ऐलान किया कि पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज मिलेगा |

सरकार ने महंगाई की कमर ही तोड़ दी
वित्त मंत्री ने कहा, ”हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी. महंगाई गरीबी पर टैक्स की तरह है. हम महंगाई को डबल डिजिट से नीचे लाए. अगर हमने इस महंगाई पर काबू नही किया होता तो हर परिवार का खर्चा 35 से 40 फीसद ज्यादा होता. पिछली सरकारों के मुकाबले सबसे कम महंगाई दर |

Back to top button
close